श्रीखंड कैलाश यात्रा | Shrikhand Kailash Yatra - A Journey to Lord Shiva's Abode |
श्रीखंड कैलाश यात्रा कुल्लू -हिमाचल प्रदेश श्रीखंड महादेव कैलाश श्रीखंड महादेव कैलाश 'महादेव' के उन स्थानों में से एक है जिन्हे हमारे वैदिक शास्त्रों में कैलाश( महादेव का निवास स्थान ) कहा गया है | पूर्ण रूप से महादेव शिव का निवास स्थान 'कैलाश पर्वत' जो तिब्बत में स्थित है को ही माना जाता है | तथा इसके साथ ही महादेव शिव के प्रमुख चार निवास और भी है जिन्हे उप कैलाश भी कहा जाता है जिनमे 'श्रीखंड कैलाश' हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में, 'मणिमहेश कैलाश' हिमाचल प्रदेश के चम्बा में, 'किन्नौर कैलाश' हिमाचल के किन्नौर में, तथा 'आदि कैलाश' उत्तराखंड में तिब्बत व् नेपाल की सीमा पर जोंगलीकोंग में विराजमान है | इन पांचो कैलाशों को एक रूप में पंचकैलाश' भी कहते है | श्रीखंड महादेव पर्वत हिमाचल के कुल्लू में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क से सटा है| श्रीखंड कैलाश की समुद्रतल से ऊंचाई लगभग 17200 फुट आंकी गयी है स्थानीय लोगो के अनुसार, इस चोटी पर भगवान् शिव का वास है | वैदिक दृष्टि से हिमा...