Posts

Showing posts from December, 2015

शिकारी देवी- हिमालय की गोद में एक रहस्यमयी मंदिर

Image
शिकारी देवी मंदिर -मंडी- हिमाचल प्रदेश  हिमालय की गोद में बसे  हिमाचल प्रदेश को देवी-देवताओं व् ऋषि-मुनियों की धरती भी कहा  जाता है । कहा जाता है की हिमाचल की धरती पर कई ऋषि-मुनियों , साधु -सन्यासियों ने तपस्या कर देवी-देवताओं को प्रसन किया और  वरदान प्राप्त किये। भारतवर्ष में कई देवी-देवताओं के मंदिर है जिनके पिछे कई अदभुत एवं  रोचक तथ्य विध्यमान है जो आज तक  लोगों के लिए रहस्य बने हुए है  ।  हिमाचल प्रदेश में भी कई ऐसे अद्भुत व् रहस्यमयी मंदिर है जो लोगो के लिए आस्था व् चमत्कार का प्रतीक है । विज्ञानं भी इन तथ्यों  को झुठला नहीं पाया है क्योंकि इस के पीछे कोई ठोस आधार नहीं मिलें है ।   हिमाचल प्रदेश के   मंडी जिले में स्थित दुर्गा माता का  यह मंदिर जिसे शिकारी देवी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है  भी आज तक लोगों के लिए रहस्य बना हुआ है । कहा जाता हे की कोई भी मनुष्य आज तक इस मंदिर पर छत  नहीं लगा सका है ।  माता शिकारी देवी  मा...

Theog( H.P.) India

Image
Theog is situated in the hills of Himachal Pradesh India. Only 32 kilometres away from the hill station of Shimla, the unexplored and untouched spots and sights of Theog makes a perfect place to feel a chill in the air.